logo

जयराम महतो ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा- 18-25 वर्ष की लड़कियों को आलसी बना रही सरकार

sefwrs.jpg

द फॉलोअप डेस्क
डुमरी विधायक जयराम महतो ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व में जो बजट की राशि निर्धारित की जाती है, वह खर्च नहीं हो पाती है। ऐसे में फिर अनुपूरक बजट का क्या मतलब है। जयराम ने आगे कहा कि पक्ष-विपक्ष ने बजट पर दिशाहीन मुद्दों पर चर्चा की। मैं ऐसी उम्मीद नहीं कर रहा था। डुमरी विधायक ने कहा कि सरकार 18 से 25 साल की उम्र का लड़कियों को 2500 रूपये प्रति माह देकर उन्हें आलसी बना रही है। यही राशि अगर सरकार उन्हें स्कॉलरशिप के रूप में देगी, तो उनका वास्तविक में भला होगा। वे उन पैसों का इस्तेमाल सही रास्ते में करेंगी।इसके साथ ही जयराम ने कहा कि सदन में जितने भी माननीय हैं, उनके बच्चे कहां पढ़ते हैं इस बात की जांच होनी चाहिए। साथ ही इन माननीयों को अपने TA, DA भत्ता और बस ट्रेन व अन्य मिलने वाली सुविधाओं का भी त्याग करना चाहिए। इस दौरान जयराम महतो ने CGL मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कगा कि CGL मुद्दे पर सांच को आंच कैसा। CGL में जांच करवाने में क्या जाता है। छात्र गड़बड़ी का प्रमाण दे रहे हैं। बावजूद इसके आयोग इसे गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा है। जयराम ने आगे कहा कि छात्र के बीच पहाड़ आए, दरिया आए या कुछ भी आए, वो टकराएंगे और अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

Tags - Dumri MLA Jairam Mahato Jharkhand Assembly Special session State Government